शिव मंदिर प्रांगन में श्री श्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ

बरवाअड्डा : 11 फरवरी से बिराजपुर शिव मंदिर परिसर में आयोजित श्री श्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ को लेकर मंगलवार को यज्ञ स्थल में घ्वजारोहन किया गया.

इस अवसर पर पंडित उपेंद्र पांडेय ने विधिवत पूजा-पाठ कराया.

मौके पर अयोध्या पांडेय, भागवत पांडेय, मृत्युंजय पांडेय, अजित पांडेय, धीरेंद्रनाथ पांडेय, नरसिंह पांडेय, अनिरूद्ध पांडेय, उतम पांडेय, यमुना पांडेय, मंगल पांडेय, दीपक पांडेय, बहादुर, दामोदर, कुंदन, मुकेश, तिलकधारी समेत दर्जनों मौजूद थे.

Web Title : SRI SRI SATCHANDI MAHA YAG AT SHIV MANDIR