कचरा प्रबंधन एवं तालाबों का किया जायेगा सौंदर्यीकरण

धनबाद : मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने बताया कि ठोस कचरा प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए  कि जा रही है. जिन्फ्रा कि सर्वे टीम के आधार पर डीपीआर तैयार होगा. इसके बाद टेंडर कि प्रक्रिया शुरु होगी. टैफिक वयवस्था को और दुरुस्त बनाने के लिए प्रत्येक बड़े नालों का सर्वे करने को कहा गया है.

बड़े नालों पर सड़क बनाने से शहर कि सडकों पर लोड घटेगा और टैफिक कि समस्या बहुत हद तक सुधर जाएगी. इससे पहले जिन्फ्रा कि सर्वे टीम गुरुवार कि धनबाद पहुंची. ठोस कचरा प्रबंधन को बेहतर संचालन के लिए विभिन्न जगहों का निरिक्षण किया. टीम आधुनिक बस स्टैंड के लिए प्रस्तावित बरटांड़ डिपो गयी और वहां कि वस्तुस्थिति की जानकारी ली. इससे बाद बेकारबांध, रानीतालाब राजातालाब के सौंदर्यीकरण के लिए भी निरिक्षण किया.

Web Title : WASTE MANAGEMENT AND BEAUTIFICATION OF PONDS WILL SOON