रेलवे बोर्ड ने भर्तीयों के लिए जारी किया निर्देश

धनबाद : रेलवे में सामान पदों कि बहाली में परीक्षार्थि अलग -अलग रेलवे बोर्ड में आवेदन नहीं कर पायेंगे. ऐसे  परीक्षार्थियों  जो एक से अधिक भर्ती  बोर्ड में आवेदन करेंगे उनका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी किया है. अब सभी आरआरबी समान पदों के लिए एक ही दिन परीक्षा आयोजित करेंगे.

इससे परीक्षार्थि सिर्फ एक ही स्थान पर परीक्षा दे सकेंगे. अभ्यर्थी का कई बोर्ड मेंचयन होने पर वह एक ही बोर्ड में सेवा दे पाता था. जबकि दुसरे बोर्ड को उक्त अभ्यर्थी के स्थान पर दुसरे कि नियुक्ति करनी पड़ती थी. इससे काफी समय और पैसा का नुकसान होता था. इन नुकसानों को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने यह निर्णय लिया है. अगस्त में होने वाले परीक्षा में यह नियम लागु होंगे.

Web Title : RAILWAY BOARD ISSUED INSTRUCTIONS FOR RECRUITMENT