झूठी शिकायत करने वालों पर होगी कार्रवाई

धनबाद : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में झूठी शिकायत दर्ज करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जांच में शिकायत गलत मिलने पर शिकायतकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजा जाएगा.

दास ने मंगलवार को मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेते हुए वीडियो संवाद के माध्यम से उपायुक्तों के साथ शिकायतों पर कार्रवाई की जानकारी प्राप्त की. इस दौरान देवघर के मधुपुर थाना क्षेत्र में डायन कहकर महिला को प्रताड़ित किए जाने के एक मामले की सुनवाई हुई.

मामले में मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए सभी जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को झूठी शिकायत दर्ज कराने वालों पर कार्रवाई का निर्देश दिया. कहा, अगर जांच में यह साबित हो जाता है कि मामला झूठा है तो शिकायत दर्ज कराने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाये.

इस मौके पर धनबाद समाहरणालय में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे, एसएसपी मनोज रतन चोथे, नगर आयुक्त मनोज कुमार, एडीएम सप्लाई शशि प्रकाश झा, एडीएम पीएन मिश्र, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा आदि उपस्थित थे.

Web Title : WILL ACT ON THOSE FALSE COMPLAINT