हड़ताल की तैयारी के लिए लखीमाता में बैठक

निरसा : ईसीएल मुगमा क्षेत्र के ट्रेड यूनियनों की संयुक्त बैठक मंगलवार को लाखीमाता कोलियरी में हुई.

इसमें केंद्र सरकार की कोयला नीति खिलाफ छह जनवरी से पांच दिवसीय हड़ताल सफल बनाने का निर्णय लिया गया.

आन्दोलन की सफलता के लिए दो जनवरी को हर कोलियरी के मुहाने पर नारेबाजी की जाएगी. तीन

जनवरी को पद यात्रा निकाली जाएगी. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार कोयला उद्योग निजी घरानों के हाथो सौंपने की पूरी तैयारी कर चुकी है.

वह कोयला उद्योग के सरकारीकरण अधिनियम 1973 का खुल्लम-खुल्ला उलंघन कर रही है.

नयी नीति के तहत जो कोल ब्लॉक निजी घरानों को आवंटित होंगे उन्हें कोयला

उत्पादन व बिक्री का अधिकार सौंपने जा रही है. साथ ही कोल इंडिया का 10 प्रतिशत शेयर भी निजी घरानों को.

महारत्न कोल इंडिया के अधीन कार्यरत ईसीएल व बीसीसीएल घाटे से उबरकर मुनाफा दे रही है.

उसके बावजूद कोल इंडिया निजी घरानों को सौंपने की तैयारी है.

कॉरपोरेट क्षेत्रों से कोल इंडिया का चेयरमैन थोपने और कोल इंडिया के पुनर्गठन की साजिश रची जा रही है.

कोयला उद्वोग में ठेकेदारी प्रथा व माफिया राज लाने की तैयारी है.

मजदूर इसका विरोध करेंगे. जबतक कोयला उद्दोग में कार्यरत ठेका मजदूरों का स्थायीकरण और उनको बाकी सुविधाएं नहीं मिलती लड़ाई जारी रहेगी.

वक्ताओ ने कहा कि मजदूरों ने लड़कर अपना हक़ व अधिकार लिया है और लड़कर ही अपने हक़ व अधिकार की रक्षा करेंगे.बैठक को आगम राम, शशिभूषणनाथ तिवारी, गणेश धर, जेपी यादव, कार्तिक चन्द्र दत्ता, तारापद गोप, जगदीश शर्मा, रविकांत शर्मा, अरुण कुमार सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि ने भी अपनी बातें रखीं.

Web Title : WOOD DISTRIBUTED FOR FIRE AT NIRSA