झामुमो ने की बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग

धनबाद: झामुमो ने धनबाद जिला में लचर बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग बिजली जीएम से की है.

पार्टी के केन्द्रीय सदस्य देबू महतो के

नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जीमए को गुलाब भेंट कर इसकी मांग की.

महतो ने कहा कि धनबाद देश का कोयला राजधानी होने के बाद भी लोगों

को जरूरत के हिसाब से बिजली नहीं मिल रहा.

यहां के कोयला से देश के दूसरे राज्यों को बिजली मिल रहा है.

बिजली की पर्याप्त सप्लाई नहीं होने से

उद्योग धंधे चौपट हो रहे हैं, किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं, व्यवसा​यी का व्यापार प्रभावित हो रहा है.

एक सप्ताह में बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं

होने पर जिला के सभी विधायकों, सांसद, मेयर, डिप्टी मेयर केा मोमबत्ती भेंट किया जाएगा.

कार्यकर्ताओं में गणेश दत्ता, मनोज महतो, नारायण महतो,

जितेन्द्र साव, भोला मंडल, अनुप सौन्दीक, प्रदीप झा, रंजन हालदार, दिनेश सिंह, जीतु साव, देव कुमार, गोपाल पाल, कालो साव आदि थे.

Web Title : JMM DEMANDED TO IMPROVE POWER CUT