खाद्यान्न वितरण मामले में कार्यशाला आयोजित

धनबाद : विश्व खाद्य दिवस पर डीआरडीए सभाकक्ष में धनबाद आपूर्ति विभाग की ओर से ईपीओएस मशीन से खाद्यान्न वितरण मामले में कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला में उपस्थित जीप सदस्यों की ओर से लाभूको को हो रही विभिन्न प्रकार की समस्याएं उठाई गई.साथ ही समस्याओ का अविलंब निदान का आग्रह किया गया.

कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए एडीएम सप्लाई शशि प्रकाश झा ने बताया कि जिन लाभूको का नाम राशन कार्ड की सूची से कट गया है उनका पुनः आवेदन लेकर जोड़ा जायेगा जैसे ही अयोग्य कार्ड धारियों के नाम सुची से डिलेट होंगे वंचित योग्य लाभूको का नाम जोड़ने की परक्रिया शुरू कर दी जायेगी.

उन्होने कहा कि राज्य सरकार बहुत जल्द किरासन तेल से सबसिडी हटाने जा रही है. बीपीएल एवं अंत्योदय कार्डधारी के लिए सबसिडी सीधे उनके खाते में स्थानतरित की जायेगी. इस परक्रिया के बाद अब हर कोई सरकारी दर पर किरासन ले सकेगा. कार्यशाला में विधायक राज सिन्हा , जीप अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई, एसडीओ जीप उपाध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Web Title : WORKSHOP HELD FOR FOOD DISTRIBUTION