खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर कार्यशाला

कुमारधुबी : खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर मंगलवार को चिरकुंडा नगर पंचायत कार्यालय सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. एडीएम सप्लाई शशिप्रकाश झा व एमओ निरसा सुबोध सिंह सहित बीस वार्ड के पार्षद कार्यशाला में मौजूद थे.

झा ने मार्च माह तक सभी उपभोक्ता जो इस सुविधा के योग्य हैं उनका चयन कर आधार के साथ जोड़ने की प्रक्रिया पूरी कर लेने को कहा.

पार्षदों ने भी कई समस्याएं उठाईं. मतदाता सूची में संशोधन, राशन कार्ड में सुधार व संशोधन योजना का लाभ योग्य व्यक्तियों तक पंहुचाने पर चर्चा की गयी.

Web Title : WORKSHOP ON FOOD SECURITY SCHEME