13 लाख की अवैध निकासी करने वाला गिरफ्तार

सिजुआ : तिलैया के रहने वाले सेवानिवृत्त कोल कर्मी रामेश्वर राय के बैंक खाते से 13 लाख की अवैध निकासी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

शिकायत के बाद डीएसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मामले का खुलासा किया. बाघमारा पुलिस अनुमंडल कार्यालय में घटना का खुलासा करते हुए डीएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि भुक्तभोगी रामेश्वर की शिकायत पर अपराधिक षडयंत्र के तहत धोखाधड़ी,जालसाजी के अलावा आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

डीएसपी ने बताया कि सितंबर 2016 से फरवरी 2017 तक आरोपी ने भुक्तभोगी के खाते से रकम ट्रांसफर किया है. इसके लिए उसने पांच खातों का उपयोग किया है.

डीएसपी ने बताया कि डुमरा के अलावा बैंक की गोमो, हीरापुर, पुराना बाजार, बरवाअड्डा कृषि बाजार, बैंक मोड़ की शाखाओं से रकम ट्रांसफर किया गया.

सबसे अधिक करीब सात लाख की राशि बैंक की पुराना बाजार शाखा से निकली है. आरोपी ने बैंक की पुराना बाजार शाखा में स्वयं को आरपीएफ इंस्पेक्टर होने का परिचय दिया था. आवेदन देकर रकम ट्रांसफर करने का आग्रह किया है.

Web Title : 13 LAKH ILLEGAL EVACUATION AGENT ARRESTED