वर्ल्ड हार्ट डे पर निकली जागरूकता रैली

धनबाद : विश्व ह्रदय दिवस के अवसर पर धनबाद के पीएमसीएच कार्यालय से एक जागरूकता रैली निकाली गयी. पीएमसीएच के सिविल सर्जन डॉक्टर अरुण कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया.

इस अवसर पर डॉक्टर सिन्हा ने कहा की पहले ह्रदय रोग पचास से साठ वर्ष तक के लोगों को होता था मगर अब ये बिमारी तीस वर्ष तक के युवाओं को भी अपनी चपेट में ले रहा है.

उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं ये हमारे रहन सहन का ही परिणाम है लोगों को चाहिए की अल्कोहल एवं निकोटिन का कम से काम प्रयोग करें ताकि हम और हमारा ह्रदय दोनों स्वस्थ रहे.

 

Web Title : WORLD HEART DAY BELONGED AWARENESS RALLY