हार्ट डे पर जागरूकता कार्यक्रम

धनबाद : धनबाद की दाग नामक संस्था की ओर से वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर आम लोगों के बीच ह्रदय रोग से बचाव को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया.

संस्था के सचिव एव फ़ूड सेफ्टी के अधिकारी रवि श्रीवास्तव ने कहा की हृदय रोग पुरे विश्व में तेजी से फैलता जा रहा है.

लोग अपने दिनचर्या में इतने व्यस्त है की उन्हें अपने ऊपर ध्यान देने का मौका नहीं मिलता लोगों को चाहिए की अपने व्यस्तंम जीवन से कुछ समय निकाल कर व्यायाम एवं अध्यात्म से जुड़े ताकि ह्रदय रोग का खतरा काम हो

Web Title : HEART DAY AWARENESS PROGRAM