आईएसएम के लोअर ग्राउंड में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

धनबाद : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सिलसिले में शहर में तैयारियां तेज हो गई हैं. इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (आईएसएम) परिसर में मंगलवार को स्पोर्ट्स एंड फिजिकल एजुकेशन सेंटर ने 15 दिवसीय योग शिविर की शुरुआत की. लोअर ग्राउंड में उद्‌घाटन समारोह हुआ.

इसके मुख्य अतिथि सांसद पीएन सिंह ने योग का महत्व समझाया. पहले दिन एनसीसी के 700 कैडेटों समेत करीब 1000 लोग योग करने पहुंचे थे. विधायक राज सिन्हा, सिटी एसपी अंशुमन कुमार, ग्रामीण एसपी हरदीप पी जनार्दनन, डीआरएम एमके अखौरी, आईएसएम के निदेशक डॉ डीसी पाणिग्रही, रजिस्ट्रार कर्नल एमके सिंह, एनसीसी के सीओ कर्नल वीए मधु आदि मौजूद थे.

आज से संस्थान के स्टूडेंट्स एक्टीविटीज सेंटर में रोजाना सुबह 5:30 से 7 बजे तक योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा. स्पोर्ट्स ऑफिसर डीएन आचार्या ने बताया कि शिविर में आईएसएम के विद्यार्थियों, कर्मियों समेत बाहर के लोग भी शामिल हो सकते हैं. 21 जून को मेगा योग शो होगा.

 

Web Title : YOGA TRAINING CAMP HELD AT ISM LOWER GROUND