शांतिपुर्वक रही टेट पात्रता परीक्षा

धनबाद : धनबाद में बने सभी 58 केन्द्रो पर टेट पात्रता परीक्षा शांतिपुर्वक माहौल में ली जा रही है. जिला प्रशासन इसे लेकर चौक- चैबंद व्यवस्था कर रखी है. सभी कॉलेज में पुलिस बल के अलावे मजीस्ट्रेट नियुक्त कर दिया गया है. केन्द्र के पांच सौ मीटर की दूरी पर धारा 144 लागू कर दिया गया है.

इसके अलावे पेट्रोलिंग पार्टी को भी लगातार गश्ती करने का निर्देश दिया गया है. दो पाली में हो रही इस परीक्षा की प्रथम पाली सुबह 10 बजे से शुरू हुयी है जिसमें कक्षा 1 से कक्षा छह तक के लिए परीक्षाएं ली जा रही है वही ढाई बजे से दुसरी पाली की परीक्षा कक्षा सात और आठ के लिए होगी. इधर बीएसएस महिला महाविद्यालय में कुल 400 परीक्षार्थी शामिल हुए है.

Web Title : SUBMISSIVELY ELIGIBILITY TEST