युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

धनबाद : सदर थाना क्षेत्र के हिल कॉलोनी में सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शव की शिनाख्त होने पर पुलिस को पता चला कि मृतक झरिया निवासी नितेश वर्मा (27) है. नितेश कल दोपहर में 2.30 बजे झरिया के चार नंबर स्थित नई दुनिया में अपने घर से निकला था.

आज तड़के उसका शव हिल कॉलोनी से बरामद हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक के मुंह से झाग निकल रही थी. आशंका जताई जा रही है कि नितेश को जहर देकर मारने के बाद शव को यंहा फेंका गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Web Title : YOUNG BOY DEADBODY FOUND MURDER SUSPECTED