डैम में डूबने से युवक की मौत

राजगंज : गुरुवार को राजगंज थाना क्षेत्र के दलुडीह पंचायत स्थित कटहरटाड़ शिव मंदिर के पास की डैम में डूबकर 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई.

मृतक की पहचान थाना कुल्हि निवासी मो सहिद के पुत्र मो समीम अंसारी उर्फ़ डब्लू अंसारी के रूप में हुई.

 

कैसे हुई घटना

घटना के संबंध में बताया जा रहा है की मृतक कुछ लोगो के साथ उक्त डैम में नहाने के लिए पंहुचा था, उसने जैसे ही डैम में छलांग लगाई वह पानी के अंदर चला गया.

लोग सोचे वह पानी में तैर रहा है काफी देर तक बाहर न आने पर लोगो को शक हुआ.

जिसके बाद लोगो ने आस पास के युवको को बुला कर मृतक को खोजने को कहा जिसके बाद पांच-छः की संख्या में युवको ने डैम में छलांग लगा कर युवक को खोज निकला.

लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी डब्लू की मौत पानी में डूब जाने से हो चुकी थी.

डब्लू को युवको ने आनन फानन में हाथ में ही तोलांग कर डैम से करीब एक किलोमीटर दूर स्थानीय निजी अस्पताल ले गए जहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया.

 

पोस्टमार्डम न करने की लगाई गुहार

चिकित्सको द्वारा डब्लू को मृत घोषित करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्डम के लिए अपने कब्जे में ले लिया.

जिसके बाद एक कॉम के लोग सैकड़ों की संख्या में थाना पहुंच कर पोस्टमार्डम न कराने की गुहार लगाने लगे.

जिसके बाद पुलिस ने अपने उच्च अधिकारियो से बात कर मामले से अवगत कराया व उच्च अधिकारियो के आदेश के बाद परिजनों से लिखित आवेदन लेने के बाद शव को परिजनों को सोप दिया गया.

 

ईद के ठीक पहले छाया मातम

समुदाय के सबसे बड़े त्यौहार के ठीक पहले हुए इस हादसे से क्षेत्र में मातम फ़ैल गया है. परिजनों का रों रों कर बुरा हाल है.

मृतक के बारे में बताया जा रहा है की दो सप्ताह पूर्व ही ईद के मौके पर वह मुंबई से राजगंज अपने घर लौटा था.

युवक अपने पीछे अपने दो छोटे-छोटे बच्चो को छोड़ गया है.

Web Title : YOUNG DIED DUE TO DROWNING IN DAM

Post Tags:

Died Rajganj