पेट्रोल पंप हड़ताल रहने से उपभोक्ता रहे परेशान

धनबाद : झारखण्ड पेट्रोलियम डीलर एसोसियेशन के आह्वान पर पूरे राज्य समेत कोयलांचल में गुरुवार को पेट्रोल पम्प बंद रखे जाने से उपभोक्ता परेशान रहे. हड़ताल के कारण शहर के पेट्रोल पंप बंद रखे गए.

वैट प्रतिशत बढ़ाए जाने के कारण एसोसिएशन ने हड़ताल का आह्वान किया था.

हड़ताल की वजह से उपभोक्ता अपने वाहन में तेल नहीं भरवा पाए और गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए, दो पहिया वाहन चालक ज्यादा परेशान रहे.

कुछ उपभोक्तओं ने बताया कि वैट का प्रतिशत हर राज्य में एक समान रहना चाहिए.

वैट मामले में केन्द्र सरकार की दोहरी नीति के कारण ही हड़ताल किया गया है.

एसोसिएशन ने डीजल व पेट्रोल पर टेक्स वृद्धि वापस लेने, सरकारी क्रय का भुगतान साप्ताहिक करने, ल्यूब्रिकेन्ट पर प्रथम बिन्दु टैक्स लेने व सभी पेट्रोल पम्पों को सुरक्षा प्रदान करने के सवाल पर 12 घंटे के बंद का आह्वान किया था.

Web Title : PUBLIC HARASSED DUE TO PETROL PUMP STRIKE