पीएमसीएच में सर्पदंश के दवा का अभाव, इलाज के लिए लेना पड़ रहा कर्ज

धनबाद : बरसात के इस मौसम में सर्पदंश की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. आलम यह है कि पिछले 24 घंटे के दौरान धनबाद में 12 लोग सर्पदंश के शिकार हुए. सभी को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया.

इनमें से करीब छह को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. हालांकि पीएमसीएच में सर्पदंश पीड़ितों को इलाज में भारी परेशानी हो रही है. अस्पताल की ओर से सर्पदंश पीड़ितों को एंटी स्नेक वेनम की सिर्फ पांच वाइल ही दी जा रही है.

इससे ज्यादा की जरूरत होने पर मरीज को बाहर से एंटी स्नेक वेनम खरीदना पड़ रहा है. विषैले सांप का शिकार बननेवाले लोगों को तो 20 से 30 वाइल तक एंटी स्नेक वेमन बाहर से खरीदना पड़ रहा है.

एक वाइल की कीमत करीब 600 रुपये है. ऐसे में गरीब तबके के मरीजों को लगभग 20 हजार की दवाएं बाहर से खरीदनी पड़ रही है. उन्हें इलाज के लिए कर्ज तक लेना पड़ रहा है.

गोमो के किसान ने बताया कि उनके परिजन को सांप ने काटा था  उन्हें इलाज कराने में लगभग 10 हजार रुपये कर्ज लेना पड़ा. अस्पताल से बहुत सीमित मात्रा में दवाएं मिली.

Web Title : ABSENCE OF PMCH IN SNAKEBITE MEDICINE