भूली में जलाया गया बुराई का प्रतिक रावण का पुतला

भूली : दुर्गा पूजा के अवसर पर भूली बी ब्लॉक दुर्गा पूजा समिति द्वारा विजयदशमी के मौके पर बुराई का प्रतिक रावन का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनबाद मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल उपस्थित थे.

पुतला दहन स्थानीय दीपक सिन्हा के हाथो कराया गया. रावण का 30 फिट का पुतला जलते ही पूरा इलाका पटाखों की आवाज से गूंजने लगा. पुतला दहन देखने के लिए पुरे भूली से लाखो की संख्या में लोग उपस्थित थे.

भीड़ को कंट्रोल करने के लिए भूली ओपी प्रभारी राजकुमार पासवान काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल के साथ मौजूद थे. जो किसी भी तरह के अप्रिय घटना से निबटने को तैयार थे.

समिति के अध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने बताया की भूली बी ब्लॉक में पिछले 16 से रावन दहन की परम्परा निभाई जा रही है जिसे देखने के लिए दूर दूर से लोग यंहा पंहुचते है.

इस बार रावन का पुतला बरवाअड्डा के गोविन्दडीह के रहने वाले मो. मजलूम की टींम के द्वारा तैयार कराया गया था  

Web Title : BHULI IN THE BURNT EFFIGY OF RAVANA