भूली सी ब्लॉक से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद

भूली : बुधवार को भूली सी ब्लॉक में आवास संख्या सी 36 के समीप एक नाले से एक 45 वर्षीय व्याक्ति का शव एक नाले से क्षत विक्षत अवस्था में बरामद किया गया. घटना की खबर जंगल में आग की तरह इलाके में फ़ैलते ही सैकड़ो की संख्या में लोग मौके पर जुटने लगे और शव की पहचान करने की कोशिश में लगे रहे. हालाकि शव की पहचान नहीं की जा सकी.

इसी बिच स्थानीय लोगो द्वारा भूली पुलिस को घटना की सुचना डी गयी. जिसके बाद ओपी प्रभारी राजकुमार पासवान दल बल के साथ मौके पर पंहुचे और शव की शिनाख्त करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

उन्होंने संदेह जताया हुए कहा की ऐसा प्रतीत होता है की शव नाले में चार से पांच दिनों से पड़ा होगा. ये मामला हत्या है या दुर्घटना इसका खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही होगा

 

Web Title : UNIDENTIFIED PERSON FOUND DEAD C BLOCKS FROM BHULI