भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री का जन्म दिन मनाया

धनबाद: हीरापुर स्थित अग्रसेन भवन में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी का 90 वां जन्म दिवस समारोह का आयोजन जिला भाजपा ने किया.

समारोह में सांसद पीएन सिंह, धनबाद के नव निर्वाचित विधायक राज सिन्हा, जिलाध्यक्ष एचपी लाटा, सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल आदि शरीक हुए.

इस अवसर उनके चित्र पर तिलक किया गया और केक काटा गया.

सांसद ने पूर्व प्रधानमंत्री को विराट व्यक्तित्व का उदार महामानव करार दिया. 

अटल के प्रधानमंत्री काल में भारत आत्म गौरव से भर गया था. 

भारत को विश्व में उन्होंने एक अलग पहचान दिलायी.

सांसद ने उनके स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की.

राज सिन्हा ने अटल के प्रेरक व्यक्तित्व को समारोह में रखा.

वाजपेयी के साथ मंच साझा करने का मौका मिलना अपने राजनीतिक जीवन का दुर्लभ क्षण उन्होंने बताया.

फूलचंद मंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री को नाम के अनुरूप प्रतिभा संपन्न करार दिया और उनके लंबे जीवन की कामना की. 

जिलाध्यक्ष एचपी लाटा ने उनके जन्म दिवस पर शतायु होने की कामना की.

इसके अलावा जन्म दिवस समारोह में वाजपेयी लिखित कविताओं का पाठ किया गया.

वाजपेयी व महामना पंडित मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न मिलने पर केन्द्र सरकार को बधाईयां दी गयी और खुशी व्यक्त किया गया.

समारोह में अजय त्रिवेदी, चंद्रशेखर सिंह, मुकेश पांडेय, अल्पना मुखर्जी, अमरजीत कुमार, इन्द्रजीत महतो, संजय झा, शकील राणा, संतलाल प्रमाणिक समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए.

Web Title : BJP CELEBRATED BIRTHANNIVERSRY OF FORME PM