वाजपेयी के जन्म दिन पर गरीबों में बांटा कंबल

धनबाद: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी के जन्मदिन समारोह का आयोजन भाजपा नेता जगत महतो ने अपने तेलीपाड़ा स्थित आवास पर हर साल की भांति  इस बार भी  किया.

समारोह में विधायक राज सिन्हा, जिलाध्यक्ष एचपी लाटा, पार्षद मनोरंजन सिंह समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्ता शरीक हुए.

इस मौके पर उनके आवास पर गरीबों में कंबल का वितरण किया गया.

Web Title : BLANKETS DISTRIBUTED AMONG POOR