लूटेरों ने मवेशी व्यापारियों को लूटा व मारपीट की, तीन गंभीर

राजगंज: राजगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर पंचायत स्थित जीटी रोड के सटे ग्रामीण रोड में गुरुवार की संध्या 20.25 की संख्या में लूटेरों ने मवेशियों के व्यापारियों को अपना निशाना बनाया.

व्यापारी संधा मवेशी लाने जा रहे थे.

इसी क्रम में सुनसान सड़क पर लूटेरों ने धावा बोलकर पैसे लूटने

की कोशिश की.

इस दौरान महेशपुर पंचायत के चार व्यापारी जितेन्द्र साव, संजय साव, अविनाश साव, जलाल साव भागने में कामयाब रहे व तीन कार्तिक महतो, विश्वनाथ साव व एक अन्य लूटेरों के हत्थे चढ़ गए.

लूटेरों ने उनसे पैसा छीनकर मारपीट किया, जिससे तीनों व्यापारी गंभीर

रूप से घायल हो गए. बचे हुए चार व्यापारियों ने गांव वालों की इसकी सूचना दी.

सूचना पाकर पहुंचे गांव वालों ने घायल व्यापरियों को राजगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

मामले की जानकारी पाते ही महेशपुर पंचायत के मुखिया अर्जुन महतो घटना स्थल पर पहुंचे और

इसकी जानकारी राजगंज पुलिस को दी.

राजगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

ग्रामीण इससे पहले भी दो बार हो चुके छिनतई की घटना से आहत हैं, जिस कारण ग्रामीणों ने प्रशासन से नियमित पेट्रोलिंग करवाने की मांग की.
   

Web Title : LOOTED TO CATTLES MERCHANTS