35 प्राइमरी-मिडिल शिक्षकों के टेट प्रमाण पत्र पाए गए फर्जी

धनबाद : जिले के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में बहाल 135 शिक्षकों के टेट (शिक्षक पात्रता परीक्षा) प्रमाण पत्र फर्जी हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने धनबाद के डीएसई कार्यालय को यह जानकारी दी है. इसमें बताया गया है कि इन शिक्षकों के प्रमाण पत्र जैक से निर्गत नहीं हैं. जैक इससे पहले भी 9 शिक्षकों के टेट प्रमाण पत्र को फर्जी बता चुका है.

हालांकि बाद में उसने कहा था कि उनमें से तीन को टंकन भूल की वजह से फर्जी प्रमाण पत्र वालों की सूची में डाल दिया गया था.गौरतलब है कि जैक ने टेट 2012 में सफल सभी उम्मीदवारों की जानकारी अपनी वेबसाइट पर अपलोड की थी.

158 नियुक्तियों में गड़बड़ी का खुलासा

प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के लिए कुल 945 शिक्षक नियुक्त किए गए थे. इनमें से अब तक 158 की नियुक्ति फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर होने का खुलासा हो चुका है. 23 शिक्षकों को बर्खास्त भी किया जा चुका है. उनमें 6 के टेट प्रमाण पत्र फर्जी थे, 5 की नियुक्ति नर्सरी ट्रेनिंग के आधार पर कर ली गई थी, जबकि 12 के मैट्रिक या इंटर के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए.

 

Web Title : CERTIFICATION OF 35 PRIMARY SECONDARY TEACHERS WERE FOUND TO BE FAKE