केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस कमिटी द्वारा मार्च.

 

 धनबाद :कांग्रेस पार्टी द्वारा आह्वनित देशवयापी लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत आज धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा भी मार्च निकाला गया. जिसमे सैकड़ो की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओ ने जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च में शामिल हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओ ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वही मार्च जैसे ही उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने उपायुक्त कार्यालय पंहुचे. कॉंग्रेसी कार्यकर्त्ता कार्यालय की मुख्य गेट पर चढ़ गए और गेट खुलवाने को लेकर मौके पर उपस्थित सुरक्षा कर्मियों से भीड़ गए वही मौके पर उपस्थित वरिष्ठ नेताओ ने समझा बूझकर मामले को शांत किया . मार्च के सम्बन्ध में कांग्रेस नेताओं ने कहा की जिस तरह से सुब्रमण्यम स्वामी को राज्य सभा सदस्य से मनोनीत किया है वो न्यायसंगत नहीं है. सतह ही उत्तराखंड व अरुणाचल प्रदेश में राजनैतिक अस्थिरता भी केंद्र सरकार की देंन है जिसमें सुधार को लेकर पार्टी आंदोलन रत रहेगी.

Web Title : CONGRESS COMMITTEE TAKE TO STREET AGAINST CENTRAL GOVT.