2650 बीएड छात्रों का भविष्य अधर में, डीसी को दिया ज्ञापन

धनबादः विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अंतर्गत 26 बीएड काॅलेज सत्र 2012-13 के छात्र-छात्राओं के रिजल्ट प्रकाशित नहीं होने पर भविष्य अधर में है.

रिजल्ट प्रकाशित नहीं होने पर छात्र-छात्रा परेशान हो उठे हैं.

शुक्रवार को धनबाद जिले के सात बीएड काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने रणधीर वर्मा चैक पर काॅलेज व विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया व डीसी को ज्ञापन दिया.

ज्ञापन लेने के बाद डीसी ने कहा कि ज्ञापन विश्वविद्यालय को भेज दिया जाएगा वैसे यह मामला हाईकोर्ट में रहने के कारण उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है. ज्ञापन पर सुनवाई नहीं होने से छात्र-छात्राओं ने आगामी 12 फरवरी को चक्का जाम करने का निर्णय लिया है.

इस मामले में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार एसपी सिन्हा ने कहा कि जबतक कोर्ट का निर्णय नहीं आ जाता तब तक कुछ नहीं किया जा सकता.

विरोध प्रदर्शन के मुख्य मुद्दे

एक वर्ष के पाठ्यक्रम में तीन वर्ष समय क्यों लगा,

विद्यार्थियों के बर्बाद हुए 2 वर्ष के लिए जिम्मेवार कौन,

काॅलेज प्रबंधन के दोषी का खामियाजा विद्यार्थी क्यों भुगत रहे हैं,

इसे उच्च न्यायालय का अपमान नहीं माना जाए कि बिना फैसला आए गत वर्ष के विद्यार्थियों का फाॅर्म भरना शुरू कर दिया गया है,

क्या सत्र 2012-13 के विद्यार्थियों ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय का एडमिशन फी जमा नहीं किया?

इसके अलावा अन्य मुद्दे भी उठाए गए हैं.

विरोध प्रदर्शन में शामिल काॅलेज

तथागत बीएड काॅलेज,

अल इकरा,

जीएन काॅलेज,

रवि महतो बीएड काॅलेज,

धनबाद टीचर ट्रेनिंग काॅलेज आदि.

विरोध प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं के नाम

पिंकी अग्रवाल, आसीफ, राजू मंडल धीरज कुमार, गणेश कुमार, विजय, अमित घोष, विधान चंद्र सरकार आदि.

 

Web Title : FUTURE OF 2650 B.ED STUDENTS AT STAKE