घंटा बजाओ, निंद्रा भगाओ अभियान चलाएंगे पारा शिक्षक

धनबाद : पारा शिक्षकों बीआरपी सीआरपी के समा योजना को लेकर पारा शिक्षकों बीआरपी सीआरपी ने शुक्रवार को निरसा स्थित बीआरसीसी भवन का घेराव किया तथा धरना दिया.

उक्त अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि हमलोगों के हड़ताल के कारण शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. विभाग झूठी खानापूर्ति कर प्रतिवेदन सरकार को भेज रही है. सामान कार्य के लिए सामान वेतन दिया जाय पारा शिक्षकों को बीआरपी सीआरपी को समायोजित किया जाय.

उक्त अवसर पर निर्णय लिया गया कि 24 सितंबर को घंटा बजाओ, निंद्रा भगाओ अभियान के तहत विधायक के आवास पर हमलोग घंटा बजाएंगे. मौके पर नंद कुमार मंडल, मिहिर चौधरी, प्रदीप पंडित, पंकज सिंह, रामदयाल कोयरी, दिनेश रजक, जोगेश दत्ता, अकलू मंडल आदि मौजूद थे. 

Web Title : GHANTA BAJAO NIDRA BHAGAO CAMPAIGN RUN MERCURY TEACHER