राजकमल में छात्राओं का दीक्षा समारोह आयोजित

धनबाद : शनिवार को राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में बारहवीं की छात्राओं के लिए दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की छात्राओं को विद्यालय में आयोजित प्री बोर्ड परीक्षा का परिणाम दिया गया.

विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार सिंह द्वारा छात्राओं को दीक्षा प्रदान की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रश्मि माधुरी, आई.आई.टी. (आई.एस.एम.) रसायन विज्ञान विभाग के एसोसियेट प्रोफेसर, विद्यालय अध्यक्ष श्याम सुन्दर चौधरी, मंत्री विनोद कुमार तुलस्यान, कोषाध्यक्ष चन्द्रशेखर अग्रवाल, समिति सदस्य सुधा खेतान, प्राचार्य राजेश कुमार सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया.

भूमिका एवं अतिथि परिचय प्राचार्य राजेश कुमार सिंह ने एवं परीक्षा परिणाम की घोषणा उप प्राचार्या उमा मिश्रा ने की. इस अवसर पर द्वादश विज्ञान एवं वाणिज्य की छात्राओं ने जीवन में जो लक्ष्य निर्धारित किया है उससे जुड़ी स्मृति मंजूशा का विमोचन भी मुख्य अतिथि रश्मि माधुरी के हाथों किया गया

 

Web Title : INITIATION CEREMONY IN RAJKAMAL STUDENTS