सुदामडीह कोल वाशरी में मजदुर स्लरी में गिरा, मौत

चासनाला : शुक्रवार को सुदामडीह कोल वाशरी में घटे दुर्घटना में एक श्रमिक की मौत हो गई. हैवी मीडिया पंप को फिट कर रहा 53 वर्षीय खुर्शीद आलम क्लियरीफाई एरिया में मौजूद स्लरी व मीडिया रसायन मिले पानी में गिर गया.

उसका पूरा शरीर कोल स्लरी से भीग गया. काफी स्लरी उसके मुंह में भी चली गई. किसी तरह से उसे उसके साथियों ने बाहर निकाला. उसके शरीर को धोया.

स्थिति कुछ ठीक होने पर उसे नहाने के लिए गाड़ी से घर भेजा गया. ताकि स्लरी को पूरी तरह साफ किया जा सके. घर में कुछ ही देर बाद श्रमिक को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. उसे सुदामडीह अस्पताल लाया गया.

स्थिति नाजुक देख उसे तत्काल सेंट्रल अस्पताल भेजा गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद घटना से नाराज कर्मियों ने वाशरी में शव रखकर हंगामा कर दिया.

आश्रित को नियोजन और मुआवजा की मांग कर संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में पांच घंटा काम बंद रखा.

बाद में प्रबंधन की ओर से जीएम प्रभारी बीसी झा, पीओ एसएन सिंह, मनीष सिंह और पवन कुमार ने संयुक्त मोर्चा से वार्ता कर आश्रित को तत्काल नियोजन का पत्र दिया गया.

अंतिम संस्कार को पचास हजार रुपये और नियमानुसार अन्य भुगतान का आश्वासन दिया गया. तब श्रमिक शांत हुए

Web Title : SUDAMDIH COAL WASHERY WORKERS DROPPED SLARI DEATH