जन -धन योजना का लाभ कैदियों को, खोले जा रहे एकाउंट

धनबादः प्रधानमंत्री धन जन योजना का लाभ धनबाद जेल के कैदी भी उठा रहे हैं.

भारतीय स्टेट बैंक ने इसके लिए जेल परिसर में शिविर लगाया है.

1100 कैदियों के एकाउंट खोले जाने का लक्ष्य है. शिविर की शुरूआत गुरूवार को हुई थी.

दो दिन में करीब 100 से उपर एकाउंट खोले गए. सभी कैदियों के एकाउंट खोले जाने तक शिविर चलता रहेगा.

एड्रेस प्रुफ के रूप में जेल अधीक्षक से वैरीफाई आवेदन को स्वीकारते हुए एकाउंट खोले जाते हैं.

जेल अधीक्षक सुधीर चंद्र झा ने कहा कि प्रधानमंत्री धन जन योजना के तहत कैदियों की आर्थिक सुरक्षा व आत्म सम्मान के लिए एकाउंट खुलवाने का निर्णय लिया गया.

ज्यादातर कैदियों के पास अपना कोई बैंक एकाउंट नहीं है.

सजा अवधि खत्म होने के बाद जेल से बाहर निकलने पर इसका लाभ कैदियों को मिलेगा.

एकाउंट खोल रहे बैंक कर्मियों ने बताया कि जेल में बंद सभी कैदियों के एकाउंट खोलने का लक्ष्य है.

पास बुक कुछ दिनों बाद सभी को निर्गत कर दिए जाएंगे.

तीन माह से जेल में बंद एक कैदी पी महतो एकाउंट खुलवाकर खुश है.

 कहा कि एकाउंट का सीधा लाभ जेल से बाहर निकलने पर मिलेगा.

जेल में परिश्रम से जो भी आमदनी होगी वह एकाउंट में जमा रहेगा.

जब ये पूछा गया कि प्रधानमंत्री धन जन योजना के तहत खोले जा रहे एकाउंट का क्या लाभ मिलेगा तो कहा कि एक लाख रूपये का दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा.

 

Web Title : INMATES GETTING BENEFIT OF JAN DHAN YOJNA