जनसुनवाई में छाया रहा मजदुरी भुगतान का मुद्दा

धनबाद : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी अधिनियम 2005 के अन्तर्गत प्रखण्ड स्तरिय जनसुनवाई में गेन्दनाडीह पंचायत के जीतन महतो के परिवार से आई एक महिला ने कहा कि साहब मेरे कुआं के कटाई की मजदुरी भुगतान अभी तक नही हो पाई है. कुछ पैसा मिला है बाकी का पैसा घर से लगाकर मजदुरों को मजदुरी भुगतान कर दिया है.

वह 40 फीट तक कुंआ की खुदाई करवा चुकी है. मगर आगे की खुदाई के पैसे नही रहने के कारण काम प्रगति पर नही है. वहीं दुसरी ओर एक मजदुर खड़ा होकर कहता है कि पोस्टऑफिस से पैसे के भुगतान में काफी विलम्ब होता है. एैसे कई मामले जनसुनवाई के दौरान उठे.

मगर विभाग के द्वारा सिर्फ वही पुरना राग अलापा गया की आप लोगो की समस्या का निदान जल्द कर दिया जाएगा. तोपचांची प्रखण्ड मुख्यालय के सभागार में मनरेगा जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों से आए मजदुर, रोजगार सेवक, एंव जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया.

Web Title : ISSUE OF WAGE PAYMENT AT PUBLIC MEETING