अरूप ने पंचेत में जनसंपर्क अभियान चलाया

धनबाद : निरसा से मासस प्रत्याशी अरूप चटर्जी ने पंचेत व ससनबेड़िया गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया.

निरसा क्षेत्र की खस्ताहाल को दूर करने के लिए मतदाताओं से उन्होंने मासस को वोट देने की अपील की.

अभियान चलाए जाने के दौरान बड़ी संख्या में उनके साथ पार्टी कार्यकर्ता भी थे.

Web Title : MCC CANDIDATE ARUP CHATTERJEE ELECTION COMPAIGNING AT NIRSA