स्थानीय नीति को लेकर धरना

धनबाद : झारखण्ड आदिवासी मूलवासी के बैनर तले सरायढेला के ग्रामीणों ने स्थानीय नीति में संशोधन की मांग को लेकर धरना दिया. धरना में उपस्थित हुए गणपत महतों ने कहा कि स्थानीय नीति 192 के खतियान के आधार पर बनना चाहिए और सरकार की घोषित स्थानीय नीति त्रुटिपूण है जिसका हमस ब विरोध करते है और आने वाले समय में इसें लेकर जोरदार आन्दोलन किया जायेगा.

Web Title : DHARNA ON LOCAL POLICY ISSUE