खनन क्षेत्रों के लिए बनेगी योजना

धनबाद : जिला खनिज कोष में जमा 80 करोड़ रुपए की योजना बनाने के लिए 200 से अधिक लोग अपने सुझाव देंगे. इसके लिए जून में बैठक होगी. बैठक में अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे. पंचायतों के मुखिया, उपमुखिया, प्रमुख, उपप्रमुख के अलावा विधायक या उनके प्रतिनिधि बैठक में आमंत्रित किए जाएंगे.

बैठक आयोजित कराने की जिम्मेवारी जिला खनन पदाधिकारी पी कुमार को सौंपी गई है. पंचायती राज पदाधिकारी से पंचायतों की सूची लेकर खनन क्षेत्र वाली पंचायतों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है. ऐसी पंचायतों की संख्या 66 है. कुछ और पंचायतें जोड़ी जा सकती हैं. धनबाद जिला खनन कोष में हर माह 20-25 करोड़ रुपए जमा होते हैं. यानी इतनी राशि का काम हर माह खनन क्षेत्र में होगा.

Web Title : PLAN FOR MINING AREAS