विवाहिता को हुआ फेसबुक पर प्यार, पहुंची जयपुर से धनबाद

धनबाद : जयपुर की महिला और धनसार का युवक दोनों में फेसबुक पर दोस्ती हुई और फिर प्यार फरवान चाडा कुछ दिनों में ही बात इतनी बढ़ गई कि महिला अपने पति और परिवार को छोड़कर प्रेमी के पास धनबाद पहुंच गई. दोनों ने कुछ दिन साथ गुजारे. इस दौरान महिला के पति को पता चला, तो वे भी धनबाद आ पहुंचा और पुलिस से शिकायत की. अब प्रेमी-प्रेमिका धनसार थाने में हैं.

पुलिस का कहना है कि महिला शादी से पहले सरायढेला में रहती थी. वहीं उसका मायका है. शादी के बाद पति के साथ जयपुर चली गई. स्मार्टफोन से फेसबुक पर धनसार के एक युवक से उसकी दोस्ती हो गई. दोनों ने एक-दूसरे को तस्वीरें, मैसेज भेजने शुरू किए. बाद में फोन से बातचीत शुरू की. युवक ने महिला को धनबाद बुलाया.

महिला मायके जाने के बहाने धनसार आकर युवक के साथ रहने लगी. हकीकत पता चलने पर महिला के पति ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने बताया कि महिला और उसका फेसबुक फ्रेंड थाने में हैं. पूछताछ की जा रही है. महिला पति के साथ नहीं रहना चाहती. पुलिस उसे समझाने में जुटी है. इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है.

Web Title : MARRIED WOMEN LOVE AFFAIR ON FACEBOOK