कांग्रेस ओबीसी विभाग का चिंतन शिविर

धनबाद : धनबाद जिला कांग्रेस ओबीसी विभाग की ओर से धनबाद में आयोजित चिंतन शिविर में उपस्थित हुए ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार पिछड़ो का आजतक 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ उन्हे नही दे पाई है जब्कि पिछड़े दलित आदिवासियो का यह संवैधानिक अधिकार है.

आने वाले समय में कांग्रेस ओबीसी विभाग बिहार एवं देश के अन्य प्रांतो के तर्ज पर झारखण्ड में भी 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर आन्दोलन किया जायेगा.पार्टी में किसी भी तरह की गुटबाजी से उन्होने इंकार किया साथ ही कहा कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है.

कार्यकत्तर्जाओ में थोड़ी बहुत मतभेद हो सकते है, उन्होने आगे कहा कि भाजपा लहर की चर्चा मिडिया में होती है उसके बाउजुद कांग्रेस ने लोहरदग्गा सीट जीतकर दिखाया है और इस चिंतन शिविर के माध्यम से कांग्रेस फीर से घर -घर में जगह बनायेगी.

 

Web Title : CHINTAN CAMP OF CONGRESS