रेल अधिकारियों ने किया रेलवे क्वाटर का निरीक्षण

धनबाद : रेंल हमसफर सप्ताह के पांचवे दिन आज समंजस दिवस के तहत रेल अधिकारियों ने रेलवे क्वाटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में क्वाटरो में रह रहे लोगो की समस्याएं सुनी गई. अभियान का नेतृत्व कर रहे एडीआरएम ने जर्जर क्वाटरों के अलावें नाली व ड्रेन का जायजा लिया साथ ही उन्होने जर्जर क्वाटरो की अविलम्ब मरम्मती का आश्वासन दिया.

रेल अधिकारियों ने डीएस कालोनी, हील कालोनी, लोको टैंक आदि इलाको का दौरा किया. मौके पर एडीआरएम के साथ दजर्नो अधिकारी उपस्थित हुए.

 

Web Title : INSPECTION OF RAILWAY QUARTERS BY RAILWAY OFFICERS