धनबाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न

पांच राज्यो में विधानसभा चुनाव के परिणाम आ रहे है, लगभग सभी राज्यो में परिणाम में बीजेपी आगे चल रही है. यूपी, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में विधान सभा के चुनाव हुए है और आज परिणाम आ रहा है.

वही बीजेपी की लगातार बढ़त से धनबाद के बीजेपी कार्यकर्ता भी काफी उत्साहित है. धनबाद बीजेपी ऑफिस में आज बीजेपी कार्यकर्त्ता ने जित का जश्न मनाते हुए जम कर पटाखे जलाये और एक दूसरे को गुलाल लगा कर सुभकामनाये दी.

वही धनबाद के सांसद पीएन सिंह ने कहा की यह जित बताता है की आनेवाले 2019 के लोक सभा चुनाव के परिणाम भी इसी तरह आएंगे और देश अभी भी मोदी जी पर विश्वास रखता है. मोदी जी का सपना है की देश कांग्रेस विहीन हो जिसका आज झलक देखने को मिला है.

वही यूपी के चुनाव और परिणाम के बारे बताते हुए कहा की अखिलेश पहले ही फेल हो चुके थे तभी उन्होंने कांग्रेस से समर्थन लिया लेकिन उनका यह प्रयास काम नहीं आया. अखिलेश में आत्मविश्वास की कमी थी.

Web Title : DHANBAD BJP WORKERS CELEBRATE VICTORY