दिव्यांग बच्चो ने लिया माता पिता का आशीर्वाद

दिव्यांग बच्चो के विशेष विद्यालय पहला कदम में आज दिवांग बच्चो ने अपने माता पिता के चरणों को धो कर आशीर्वाद लिये और उन्हें होली की शुभकामनाये दी. इस मौके पर सभी दिव्यांग बच्चो के साथ साथ उनके परिजन भी उपस्थित थे.

‘पहला कदम’ स्कुल की संचालिका अनीता अग्रवाल ने बताया की आज होली के उपलक्ष में सभी बच्चो ने अपने माता पिता के चरण धो कर उनसे आशीर्वाद लिया और रंग और गुलाल लगा कर उन्हें होली की शुभकामनाये भी दी.

जब बच्चे अपने माता पिता के चरण धो रहे थे तो उनके माता पिता काफी भावुक हो उठे.

Web Title : PHISICALY CHALLENGED CHILDREN TOOK BLESSINGS OF THEIR PARENTS