रूपेश सिन्हा को श्रद्धांजली दी गई

धनबादः स्वर्गीय रूपेश सिन्हा की सातवीं शहादत दिवस पर लोयाबाद के सामुदायिक भवन में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया.

समारोह में स्वर्गीय सिन्हा के माता-पिता सहित सैकड़ों लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.

समारोह को संबोधित करते हुए एके सहाय ने कहा कि रूपेश गरीबों के मसीहा के रूप में उभर रहे थे.

भूमाफियों के खिलाफ उनका संघर्ष जारी था. गरीब ग्रामीणें के जमीन पर माफियाओं की नजर थी.

रूपेश भूमाफिया की इस करतूत का विरोध करते थे. इसी कारण भूमाफियों ने उनकी हत्या करा दी.

उनका शहादत बेकार नहीं जाएगा. 

Web Title : PAID TRIBUTE TO RUPESH SINHA

Post Tags:

rupesh sinha