प्रशासनिक मुस्तैदी के बीच चुनाव संपन्न

मारपीट व झड़प की दर्जनभर घटनाएं

झरिया: प्रशासन ने झरिया विधानसभा क्षेत्र को गंभीरता से लिया था.

इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कुल यहां की 346 बूथों में से 344 बूथ संवेदनशील तथा 2 बूथ अतिसंवदेनशील घोषित किये गये थे. सभी बूथों पर बीएसएफ, सीआरपीएफ, जैप के जवान मुस्तैद थे. बीना पर्ची के किसी को भी मतदान केन्द्रों में प्रवेश की अनुमति नहीं थी.

इसके बावजूद झरिया के दर्जनभर बूथों के बाहर विभिन्न दलों के समर्थक आपस में भिड़ गये.

मारपीट की इस घटना में कई लोग चोटिल हुए. पुलिस की मुस्तैदी के कारण मामला शांत हो गया.

धनबाद के एसपी हेमन्त टोप्पो, डीएसपी रमाशंकर सिंह तथा पुलिस के अन्य अधिकारी बोर्रागढ़ क्षेत्र में कैम्प किये हुए थे.

 

वाहनों की जांच भी पुलिस ने जारी रखी थी.

मतदान केन्द्रों के बाहर हुई मारपीट की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने कड़ा रूख अपनाया था, जिससे उपद्रवी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके.

सुबह 7 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया अपरान्हृ तीन बजे संपन्न हुई.

इस दौरान कई बूथों पर ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आयी.

जिसे आधे घंटे के बाद दूर कर लिया गया.

झरिया थाना क्षेत्र के उपर कुल्ही, भागा के कई मतदान केन्द्रों पर भाजपा, कांग्रेस एवं मासस समर्थकों में मारपीट की घटनाएं हुई.

लोदना ओपी क्षेत्र में मासस और कांग्रेस समर्थक भिड़ गये.

इसके अलावा भौंरा, सुदामडीह, जामाडोबा आदि क्षेत्रों में मतदान के दौरान तना-तनी का माहौल देखने को मिला.

अलकडीहा क्षेत्र के गोल्डेन पहाड़ी में भाजपा कांग्रेस में भिड़ंत हो गयी.

इन सभी घटनाओं में दो दर्जन से अधिक लोग चोटिल हुए.

एक दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस कर्मियों ने चुनाव अवधि तक हिरासत में रखा.

एहतियातन पुलिस ने इन क्षेत्रों में शाम में भी गश्त किया.

भाजपा प्रत्याशी संजीव सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी नीरज सिंह, झाविमो प्रत्याशी योगेन्द्र यादव, झामुमो प्रत्याशी अमित साहु, मासस प्रत्याशी रूस्तम अंसारी, माकपा प्रत्याशी नंदलाल पासवान विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया.

चुनाव के दौरान भाजपा नेता हरीश जोशी, राजकुमार अग्रवाल, दिलीप भारती, शैलेश सिंह, अरिन्दम बनर्जी, कांग्रेस नेता संजय पाठक, जगदीश गुप्ता, अशोक मालाकार, मदन लाल खन्ना, प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, प्रकाश शर्मा, माकपा नेता शिवबालक पासवान, रामकृष्णा प्रसाद, झाविमो नेता फरीद फरीदी, मासस नेता झुन्नु गुप्ता आदि विभिन्न बूथों के बाहर तैनात थे.

ये सभी नेता अपने-अपने प्रत्याशी की जीत के दावे करते दिखे.

Web Title : PEACEFUL ELECTION IN DHANBAD UNDER TIGHT SECURITY