बरवाअड्डा में मतदाता जागरूकता अभियान का असर दिखा

बरवाअड्डा : उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में मतदाता अभियान का असर देखा गया. क्षेत्र के तिलैया एवं मरीचो पंचायत में भारी संख्या में ग्रामीणों ने मतदान किया, जिसमें महिलाओं ने भी बढ़—चढ़ कर भाग लिया.

सिंदरी विधानसभा के अंतर्गत बूथ संख्या 1 धरमपुर में सुबह 10.10 बजे तक 46 प्रतिशत, बूथ संख्या 2 और 3 मनईडीह में 10:15 तक 39 एवं 35 प्रतिशत, बूथ संख्या 4 गोरगा में 10:25 तक 22 प्रतिशत, बूथ संख्या 5 एवं 6 छोटा जमुआ में 10:36 तक 40 व 38 प्रतिशत, बूथ संख्या 7 पारघो में 10:45 तक 53 प्रतिशत, बूथ संख्या 8 एवं 9 में 11 बजे तक 45 व 61 प्रतिशत, बूथ संख्या 10 पंजनिया में 11:10 तक 41 प्रतिशत, बूथ संख्या 11 एवं 12 काड़ालागा में 11:35 तक 44 एवं 45 प्रतिशत, बूथ संख्या 16 एवं 17 विराजपुर में 10:05 तक 28 व 30 प्रतिशत, बूथ संख्या 28 मुर्राडीह में 3 बजे तक 81 प्रतिशत, बूथ संख्या 29 एवं 30 जयनगर में 85 व 74 प्रतिशत, बूथ संख्या 31 संभारी में 4 बजे तक 77 प्रतिशत, बूथ संख्या 39 एवं 40 उदयपुर में 9:15 तक 22 व 20 प्रतिशत, बूथ संख्या 41 छोटा पिछड़ी में 9:45 तक 26 प्रतिशत, बूथ नंबर 43 बड़ा पिछड़ी में 8:40 तक 10 प्रतिशत, बूथ संख्या 44 एवं 45 कुर्मीडीह में 3 बजे तक 78 व 76 प्रतिशत, बूथ संख्या 60 सिमलाटांड़ में 3 बजे तक 82 प्रतिशत, बूथ संख्या 50 सुसनीलेवा में 74 प्रतिशत एवं 54 कांशीटांड़ में 78 प्रतिशत मतदान हुआ.

मतदान के दौरान पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था रहने पर मतदाताओं ने निर्भीक होकर मतदान किया.

 

Web Title : IMPACT OF ELECTION CAMPAIGN AT BARWADDA