बरवाअड्डा चेंबर का चुनाव आज, प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

धनबाद. बुधवार को होने वाले बरवाअड्डा चेंबर ऑफ कॉमर्स के नयी कार्यसमिति चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बड़ाजमुआ स्थित मंदाकनी उच्च विधालय में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. मतपत्रों की गिनती शाम 5 बजे से किया जायेगा.

चुनाव को लेकर एक गुट का नेतृत्व गोपाल महतो और दुसरे गुट का रामाशंकर बराट कर रहे हैं.  मंगलवार को दोनों गुटों पूरी ताकत झोंकी. चुनाव मैदान में खड़े सभी 6 उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रचंड गर्मी के बावजूद अपने पक्ष में मतदान के लिए पूरी ताकत झोंक दी. चेंबर में कुल 264 मतदाता है.

अध्यक्ष पद के लिए गोपाल महतो, रामाशंकर बराट, सचिव पद के लिए पप्पू सिंह, शंकर मिस्त्री एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए कुलदीप पंडित, विजय माथुरी उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में अपना भाग्य अजमा रहे हैं.

प्रत्याशियों ने पोस्टर एवं हैंडबिल से प्रचार-प्रसार के साथ ही शोशल मिडिया का भी भरपूर उपयोग किया. वही मतदाताओं ने अपने पत्ते नहीं खोले है, जिससे प्रतियाशियों की बेचैनी बनी हुई है. फिलहाल चेंबर चुनाव में किस गुट का कब्जा होगा, यह उत्सुकता का विषय बना हुआ है.

Web Title : BARWADDA CHAMBER ELECTION TODAYCANDIDATES POKE STRENGTH