शिक्षक दिवस पर समाधान के छात्रों ने किया भिक्षाटन

धनबाद : शिक्षक दिवस पर शिक्षा की पाठशाला समाधान संस्था ने शहर में भिक्षाटन कार्यक्रम चलाया. शिक्षक दिवस पर समाधान के सैकड़ो छात्र बैंक मोड़ सिटी स्टाइल से ब्राहम्ण वस्त्र धरण कर माथे पर तिलक लगाकर अपने गुरू को दक्षिणा देने के लिये पुराना बाजार होते हुए स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो चौक पंहुचे और माला अर्पण कर अपने समाज ,देश की विकास के लिये अपने आस पास के हर उम्र के इंसान को निःशुल्क रूप से शिक्षित करने का शपथ लिया.


उन्होंने कहा की जिस किसी को हम शिक्षित करेंगे उनसे 3 लोगों को शिक्षित करने का वचन लेंगे. भिक्षाटन के लिए 4 टुकड़ी बने गयी जिन्होंने गरीब बच्चों की पढ़ाई एवं उनके वस्त्र के लिए पैसे इकठठा किया.इस आयोजन में धनबाद के कई लोगों ने उनका मनोबल बढाया.

इस दौरान सभी छात्र भिक्षाम देही ,भिक्षाम देही की गूंज करते हुए आगे बढ़ रहे थे. इस भिक्षाटन में कुल 4600 रूपये जमा हुए. कई लोगों ने लंच बॉक्स ,वाटर बॉटल ,बच्चों के लिये मौजे ,कॉपी ,कलम ,मनोहर बाल पोथी ,ड्रॉयिंग बुक इत्यादि दिये.

छात्रों ने बताया की जमा धनराशि से गरीब बच्चों के लिये स्कूल यूनिफॉर्म खरीदी जायेगी. इस कार्यक्रम में सुमित सन्डिल्य ,अमित गुप्ता ,म्रिगेँद्र ,तेजन ,भोला ,आनंद ,रोहित ,राकेश ,दीपु ,कुश ,प्रियंका सिंह ,कार्तिक साव, राजू चौहान ,पंकज यादव ,आकाश ,अशोक ठाकुर ,शूबी ,प्रीति ,शालू ,नीकी ,उमेश ,नीकिता ,अफ्रीन ,गीता डे का सराहनीय योगदान रहा

Web Title : SAMADHAN WAS BEGGING STUDENTS ON TEACHERS DAY