देखिए-देखिए, चांद उलटा नजर आ रहा है

धनबाद: देखिए-देखिए चांद उलटा निकला है. रविवार की शाम लोगों में चाँद चर्चा का विषय था.

हर कोई कह रहा था देखिए-देखिए, चांद उलटा निकला है. 

शहर में कई लोग बाहर निकल कर आसमान में चांद को निहार रहे थे.

कोई अफवाह, तो कोई प्राकृतिक का करिश्मा मान रहा था.

कोई इसे भूकंप से जोड़ रहा था.

अक्सर यह बायीं ओर से कटा होता है, चांद तो चांद की तरह था मगर आज ऊपर से कटा था.

 

ऐसा पहले भी होता रहा है

आरएस मोर काॅलेज गोविंदपुर के भूगोल के प्रध्यापक डाॅ सुखदेव साहु ने कहा कि यह कोई अजूबा नहीं है.

ऐसा पहले भी होता रहा है. उनका कहना था कि पृथ्वी और चांद दोनों अपनी धुरी पर घुम रहे हैं.

इस क्रम में दोनों का एंगल कभी इस प्रकार की परिस्थिति भी उत्पन्न करता है जब हम चांद के ऊपरी हिस्से को नहीं देख पाते और वह कटा महसूस होता है.

आम तौर पर चांद का कटना साइड से होता है इसलिए एकाएक ऊपर से कटना देख कर लोगों का आश्चर्य होता है कि ऐसा कैसे हो गया.

इस संदर्भ में एक जानकार ने बताया कि चांद की शक्ल उलटी होने की घटना में कोई सच्चाई नहीं है.

आज शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है. चंद्रमा कर्क राशि में हैं.

रविवार की रात 8.02 बजे के बाद सिंह राशि में प्रवेश करेगा. इस दिन चांद का आकार ऐसा ही होता है.

Web Title : THE MOON SEEMS PARADOXICAL

Post Tags:

Moon