भूली में नोट बदलने के लिए पुरे दिन रही खलबली

भूली : भूली में हजार और पांच सौ के नए नोट को बदलने के लिए लोग सुबह से बैंकों में लाइन लगाये बैंक खुलने का इंतजार कर रहे थे. बैंक खुलने के बाद भीड़ बढ़ते बढ़ते बैंक के बाहर तक चली गयी.  भूली पोस्टऑफिस नोट बदलने के लिए पंहुचे लोगो को मायूस लौटना पड़ा. क्योंकि वंहा नए नोट अभी नहीं पंहुचे थे.

वन्ही डी ब्लाक बैंक ऑफ इंडिया में भीड़ को देखते हुए केवल पैसा जमा लिया जा रहा था और उनसे पैसा लेने के लिए तीन बजे के बाद आने को कहा गया. भूली श्याम नगर यूको बैंक और भूली सी ब्लाक मार्केट स्थित एसबीआई में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नोट बदले गए.  

Web Title : TURMOIL HAS BHULI TO CHANGE NOTES