प्राचार्य के आरोपों की जाँच में जुटी विश्वविद्यालय की टीम

राजगंज : राजगंज डिग्री कालेज के प्रभारी प्राचार्य नारायण चंद्र महतो के खिलाफ वित्तीय अनियमित्ता, प्रशासकीय अक्षमता एवं पद के दुरूपयोग के मामले में शनिवार को विनोबा भावे विश्वविद्यालय के टीम जाँच के लिए पहुंची. यह शिकायत कॉलेज के प्रोफेसरों ने राज्यपाल सहित विश्वविद्यालय को किया था. आरोप लगाने वाले प्रोफेसरों की जांच टीम ने बंद कमरे में बयान दर्ज किया.

टीम के सदस्यों ने कहा की जांच तीन दिन के अन्दर भेज दिया जायेगा. प्राचार्य ने इस मामले के सम्बन्ध में कहा कि प्रो. रंजित सिंह की नियुक्ति राजकुमार पांडे संस्कृत विभाग में, परमेश्वर महतो के तीन साल तक लम्बे अवकाश के बाद पुनः नियुक्ति बुधदेव प्रसाद के विषय स्थानांतर का मामला शशि निकाय के बैठक में रखते आ रहे हैं.

यह शिक्षक व्यवस्था में अहर्ता को नियमावली पूरी नही करता है. क्षुब्ध होकर ये शिक्षक मुझपर आरोप लगा रहे हैं. प्राचार्य ने कहा कि पद छोड़ देंगे गलत नहीं होने देंगे. वहीँ प्रो. रंजित कुमार सिंह ने कहा कि प्राचार्य द्वारा विश्वविद्यालय को दिया गया दस्तावेज गलत है.

Web Title : UNIVERSITY TEAM REACHED TO INVESTIGATE ALLEGATIONS OF PRINCIPAL