दवा चोरी मामला : छापामारी के दौरान चार लोग पकड़ाए

धनबाद : बैंकमोड़ थानाक्षेत्र के दरी मुहल्ला से अखिलेश सिंह के कुरियर गोदाम में हुई 12 कार्टून दवा चोरी के मामले में सरायढेला हीरापुर में छापामारी के दौरान चार लोग पकड़े गए. इस दौरान काफी मात्रा में दवा भी मिली है, जिसे पुलिस जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए लोग भी दवा कारोबारी हैं. पूरी जाँच के बाद पता चल पाएगा. अभी जांच की जा रही है. तीन दिन पहले गोदाम से दवा चोरी हुई थी.

 

Web Title : FOUR CAUGHT IN DRUG THEFT CASE