आज से खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू

धनबाद : आज से खाद्य सुरक्षा अधिनियम जिला में लागू हो जाएगा. धनबाद प्रखंड में इस अधिनियम को विधिवत लांच कर चावल वितरण कर इसकी शुरुआत की जाएगी. कार्यक्रम का उद्‌घाटन विधायक राज सिन्हा करेंगे. रविवार से ही जिले के सभी प्रखंडों में खाद्य सुरक्षा अधिनियम की शुरुआत हो जाएगी. 16 लाख 54 हजार लाभुकों का चयन किया गया है. जिला के 80 फीसदी लोगों को इसका लाभ मिलेगा. अब ये लाभुक अपने नजदीकी पीडीएस से किसी भी दिन राशन ले सकते हैं.

Web Title : FOOD SECURITY ACT APPLIED FROM TODAY