इस वेडिंग सीजन में गोल्ड ज्वैलरी के ये हैं 5 टॉप ट्रेंड्स

वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इस समय में महिलाएं शादी और उससे जुड़े खास फंक्शन्स जैसे कि हल्दी, संगीत, मेहंदी आदि में खूबसूरत दिखने के लिए खास तैयारी करती हैं. साड़ी, लहंगा, सलवार सूट आदि की शॉपिंग महिलाएं खूब उत्साह के साथ करती हैं, लेकिन खास कार्यक्रमों के लिए ज्वैलरी खरीदने के बारे में महिलाएं काफी ज्यादा सोच-विचार करती हैं. और बात जब सोना खरीदने की हो, तो सभी महिलाएं यही सोचती हैं कि ज्वैलरी डिजाइन खूबसूरत और स्टाइलिश दिखें. अगर आप इस बार वेडिंग फंक्शन के लिए गोल्ड ज्वैलरी खरीदने के बारे में प्लानिंग कर रही हैं तो जान लीजिए इस सीजन में गोल्ड ज्वैलरी खरीदने के 5 टॉप ट्रेंड्स के बारे में-

पेंडेंट्स दिखेंगे खूबसूरत

छोटे-छोटे डिजाइन वाले पेंडेंट से लेकर बड़े और इंट्रिकेट डिजाइन वाले पेंडेंट इन दिनों काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. ऐसे पेंडेंट कई तरह की शेप में आ रहे हैं, जैसे कि भगवान की मूर्ति वाले, एल्फाबेट की शेप वाले, राशि के हिसाब से बने पेंडेंट, धार्मिक महत्व के प्रतीकों वाले पेंडेंट, डायमंड स्टडेड पेंडेंट की मांग इन दिनों काफी ज्यादा है.  

सोने के बैंगल्स

सोने के बैंगल्स हमेशा से ही महिलाओं को लुभाते रहे हैं. बारीक से लेकर हैवी डिजाइन वाले बैंगल्स महिलाएं अपनी साड़ी या लहंगे के हिसाब से ले सकती हैं. इनमें बीड डिजाइन वाले गोल्ड बैंगल्स, सिंगल डायमंड वाले गोल्ड बैंगल्स, फ्लोरल डिजाइन वाले बैंगल्स काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं.  

नोज पिन्स

चाहें नाक में पहनी जाने वाली नथ हो या बाली, लेटेस्ट डिजाइन वाली नोज पिन्स पहनने से एथनिक लुक की शान और भी ज्यादा बढ़ जाती है. अगर नाक ना भी छिदी हो तो भी आजकल ऐसी नोज पिन्स आ रही हैं, जो ऊपर से पहनी जा सकती हैं. इन दिनों एनेमल्ड शेप और कलर्स वाली नोज पिन्स काफी ज्यादा पसंद की जा रही हैं. इसके अलावा पर्ल स्टेडेड नोज पिन्स से भी आप लुक को डिफरेंट बना सकती हैं. पर्ल से लुक को क्लासी बनाने में भी मदद मिलती है.

गोल्ड रिंग्स

अपने लिए गोल्ड रिंग्स की खरीदारी के साथ महिलाएं होने वाले वर-वधु के लिए भी शॉपिंग करती हैं. गोल्ड रिंग सिर्फ प्रेम का ही प्रतीक नहीं हैं, बल्कि ये परिवार को एकता के सूत्र में बांधे रखने का भी काम करती है. ऐसे में जब आप रिंग्स की शॉपिंग करें तो आप ऐसे डिजाइन्स को तरजीह दे सकती हैं, जो आपकी पर्सनेलिटी को दर्शाएं और देखने में एलिगेंट भी हों. ओवल कट, रोज गोल्ड, जेम स्टोन वाली अंगूठियां इन दिनों काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही हैं.  

लेयर वाली गोल्ड चेन

हालांकि यह कोई नया ट्रेंड नहीं है, लेकिन लेयर वाली चेन पिछले कुछ सालों में काफी ज्यादा प्रचलित रही हैं और बहुत सारे सेलेब्रिटीज इन्हें कैरी करना पसंद करती हैं.   ये लेयर्ड चेन एथनिक वियर के साथ कैजुअल, फॉर्मल और ब्राइडल वियर पर भी खूब जमता है. इसके साथ आप जैसे चाहें, वैसे एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं, मसलन चार्म्स वाली चेन या फिर मल्टी स्टोन चोकर्स भी आप पहन सकती हैं.

इसके अलावा आप अपने लिए बेहतरीन डिजाइन वाली इयरिंग्स भी खरीद सकती हैं. लहंगा हो या साड़ी, खूबसूरत गोल्ड डैंगलर्स, हूप्स, टॉप्स और इंट्रिकेट डिजाइन वाले झुमके आपके एथनिक वियर के साथ खूब जंचेंगे. ये इयरिंग्स आप वेडिंग फंक्शन के अलावा घर में होने वाले खास कार्यक्रमों, हवन, पूजा आदि में भी पहन सकती हैं. तो इन लेटेस्ट ट्रेंड वाली ज्वैलरी की शॉपिंग करें और वेडिंग फंक्शन्स में अपना स्टाइलिश लुक फ्लॉन्ट करें.  


Web Title : HERE ARE 5 TOP TRENDS IN GOLD JEWELLERY IN THIS WEDDING SEASON

Post Tags: