राजस्थान के कुछ अनोखे टूरिस्ट प्लेस जिनसे आप अभी तक हैं अंजान

राजस्थान- भारत के उन राज्यों में से एक है, जो देश दूर के सभी टूरिस्ट का मन मोह लेता है. यहाँ के कण-कण में आज भी राजपुताना झलक दिखाई पड़ती है राजस्थान एक ऐसा नाम, जिससे कोई विदेशी भी अंजान नहीं है. राजस्थान के रेगिस्तान, कठपुतली डांस और विशाल किलों का नज़ारा लोगों को रोमांचित कर देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि, महलों और किलों से परे यहाँ के कुछ गाँव और शहरों  की अनोखी कहानिया हैं, जो राजस्थान के एक नए रूप का दीदार कराती हैं. आज हम आपको राजस्थान की उन चीज़ों के बारे में बातएंगे जिनसे आप अभी तक अंजान थे. आइयें जानते हैं, अपने रंगीले राजस्थान के अनोखे अंदाज़ के बारे में –

राजस्थान की हॉट एयर बैलून राइड

हालाकि हॉट बैलून राइड आज के समय में कोई स्पेशल चीज़ नहीं है, लेकिन इसमें बैठ पिंक सिटी के टॉप व्यू का नज़ारा आपको बिल्कुल नया अनुभव देगा. हवा में उड़ते हुए लगभग 400 फ़ीट की ऊचाई  से आमेर के किले का नज़ारा बेहद खूबसूरत लगता है.   इस राइड को करने में तकरीबन 1 घंटे का समय लगता है, जो आपको एकदम अडवेंचरस फील देता है. तो इस बार राजस्थान जाए तो हॉट एयर बैलून में बैठना न भूले.

लाल मास का लज़ीज़ स्वाद

वैसे तो यहां का खाना दुनिया भर में फेमस है. फिर चाहे दाल बाटी चूरमा हो या गट्टे की सब्जी सबका अपना अलग अंदाज़ है, लेकिन अगर आप नॉन वेजिटेरियन हैं तो - ´लाल मास´ डिश का लुफ्त जरूर उठाये. यह राजस्थान की स्पेशल डिश है, जो यहां आने वाले विदेशी टूरिस्ट को खूब मन भाती है.

रहस्यमयी कुलधारा गांव

जैसलमेर का एक छोटा गांव कुलधारा आज भी रहस्य से भरा पड़ा है. कहा जाता है कि एक रात गाव के हज़ारों लोग अचानक गायब हो गए. कैसे और क्या हुआ आज तक कोई नहीं जानता. अगर आप कुछ थ्रिलिंग एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो यहां जरूर जाए, लेकिन शाम को दिन ढलने से पहले आपको यहा से वापिस लौटना होगा.

कैंपिंग इन डेज़र्ट

अगर आप राजस्थान गए हैं तो आपने रेगिस्तान तो जरूर देखे होंगे, लेकिन बार कुछ नया फील करने के लिए डेजर्ट में एक रात कैंप में बिताये.   तारों से भरे, खुले नीले आसमान के नीचे एक रात का स्टे आपको रेगिस्तान का एक नया अनुभव देगा जिसका मज़ा आपने अब से पहले कभी नहीं लिया होगा.

बुलेट बाबा श्राइन

यह सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर है लेकिन सच है यही है जोधपुर में मौजूद, यह जगह बुलेट बाबा के नाम से फेमस है जहां पर बाइक की पूजा होती है. माना जाता है कि 1991 में, यहां पर ओम सिंह राठौर नाम के आदमी का एक्सीडेंट हो गया था जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. एक्सीडेंट वाली बाइक को कई बार पुलिस स्टेशन ले जाया गया, लेकिन वह बाइक हर बार रहस्यमयी रूप से वापिस एक्सीडेंट वाली जगह पहुंच जाती. जिसके बाद पुलिस ने इसको ले जाने का विचार बदल दिया और उसी जगह पर इसको भगवान की तरह पूजा जाने लगा.  

ओसिआन के मंदिर

जोधपुर में मौजूद ओसिआन के मंदिर राजस्थानी कला और संस्कृति के परफेक्ट मेल है. यह मंदिर खजुराहो ऑफ़ जयपुर  के नाम से भी जान जाता है जिसमे काली माता के अलावा हिन्दुओं के अनेक भगवानों के मंदिर मौजूद हैं.  


Web Title : SOME OF THE UNIQUE TOURIST PLACES IN RAJASTHAN THAT YOU ARE YET TO HAVE ARE UNKNOWN

Post Tags: